हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) मट्टनसिद्ध, हमीरपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें अपने उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित कर रहा है। आरसेटी के माध्यम से अपने गांव में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद तहसील टौणीदेवी के दूरस्थ गांव कुडुआं दी धार के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आचार, पापड़ और मसाला पाउडर तैयार करने के लिए अपना उद्यम स्थापित किया है।
आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने इस उद्यम का शुभारंभ किया तथा गांव की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। स्वयं सहायता समूह की सदस्यों रीता देवी, सुमना देवी, रीना देवी, भावना, कोमल और आरती ने प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन के लिए आरसेटी के निदेशक तथा अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
Post Views: 200