हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- गुरुबार मॉडल PHC जंगल बेरी मे ICTC और तब विभाग के द्वारा community based screening ( समुदाय-आधारित स्क्रीनिंग )कैंप का आयोजन किया गया। डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने बताया की समुदाय-आधारित स्क्रीनिंग से तात्पर्य एक ऐसी प्रक्रिया से है।
जिसके द्वारा किसी व्यक्ति का मूल्यांकन किया जाता है ताकि उपचार की आवश्यकता का निर्धारण किया जा सके, वैकल्पिक सेवाओं और सहायता की उपलब्धता का आकलन किया जा सके।
तथा यह सुनिश्चित किया जा सके कि सेवाएं सबसे उपयुक्त, कम से कम प्रतिबंधात्मक वातावरण में प्रदान होतीं है। डॉ. सुरेंद्र डोगरा, डॉ. पल्लवी, अजय कुमार STS, अबिनाश LT, सरोज रानी कौंसलर, अनिष् राणा PO, प्रदीप संजू, सौरभ उर्वशी ने इस मे अपनी सेवाएं दी।
Post Views: 499