हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिए गए जबाब में जिस भाषा शैली का प्रयोग किया है वह खेदजनक है।
संदीप सांख्यान ने कहा कि भाजपा बरते संयम की भाषा
उन्होंने कहा कि यह पहली दफा नहीं है कि भाजपा जिस भाषा शैली का उपयोग करके अपनी विचारधारा को फैला कर समाज में जहर घोलती है उसके दूरगामी परिणाम देश की राजनीति के लिए ठीक नहीं हो सकते। संदीप सांख्यान ने भाजपा और उनके गठबंधन के दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ़ जिस हिंसक भाषा का प्रयोग किया है, वह भविष्य के लिए घातक है और ऐसी ही घृणा फैलाने वाली शक्तियों के चलते ही देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, और राजीव गांधी की शहादत हुई थी।
हिंसक भाषा बोलना भाजपा की आदत
भाजपा सत्ता में बैठ कर अपने नेताओं के बयानों पर रोक लगाने या अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अपेक्षा भापजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो जबाब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जिस भाषा में लिख कर दिया है वह गैरजिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि यदि सत्ता में बैठी सत्तारूढ़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस भाषा शैली का उपयोग विपक्ष के शीर्ष नेताओं के साथ पत्राचार करने के लिए कर रहे तो देश की आम जनता पर उसका असर क्या होगा और वही भाषा शैली भाजपा के कार्यकर्ताओं को किस दिशा की तरफ लेकर जाएगी वह खुद ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तय कर लें।
संदीप सांख्यान ने प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि खड़गे जी द्वारा देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था तो उसका जबाब देकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह साबित किया है कि माननीय नड्डा जी के पास भी प्रधानमंत्री का गुणगान करने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं है।