दिव्यांगजनों की सुलभता हो सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक भवनों में बने रैंप: राजन कुमार 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  जिला हमीरपुर कोऑर्डिनेटर, डिसएबल हेल्पलाइन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया एवं हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक राजन कुमार ने PWD हमीरपुर के माननीय अधिशासी अभियंता (EXN)  दीपक कपिल  से शिष्टाचार भेंट की।
 इस महत्वपूर्ण मुलाकात में लोक निर्माण विभाग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इनमें दिव्यांगजनों की सुलभता सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक भवनों में रैंप और अन्य सुविधाओं का निर्माण जैसे विषयों पर जोर दिया।
राजन कुमार ने चर्चा में यह बात भी शामिल रही कि गांव भगेटू मैं राजन के घर के चौक के पास की सड़क के किनारे वर्षा शालिक (शेड) का निर्माण करवाया जाए, ताकि बुजुर्ग, बच्चे, और अन्य यात्रियों को बसों का इंतजार करते समय बारिश और धूप से बचाव के लिए एक सुरक्षित स्थान मिल सके। इस प्रकार सामाजिक विकास के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है ।
 दीपक कपिल के अनुभव और मार्गदर्शन से यह भेंट न केवल विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण अवसर थी, बल्कि क्षेत्र के विकास और समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक पहल भी साबित हुई।