





हमीरपुर/लम्बलू :- विद्युत सब स्टेशन मट्टनसिद्ध के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा और विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि 17 अक्तूबर को विद्युत लाइनों एवं उपकरणों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव डुग्घा, दोसड़का के कुछ क्षेत्रों, मोहीं, बल्ह ब्राहमणा, कठल, जमली, तरोपका, बोहणी, लंबलू, बरोहा, भीड़ा, टिक्कर के कुछ क्षेत्रों, गसोता, ब्ल्यूट, दखयोड़ा, कोहली, धरोग, चमनेड, समराला, बफड़ीं, लघवाण, कोहली, डोडरू, जोल कसीरी, कैहडरू, चौकी कनकरी, डुगली, झटवाड़, डबरेड़ा, छियोड़ी, कोहीं, हवाणी, हरनेड, थाना, पनाहर, सरलीं और आसपास के अन्य गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
Post Views: 245
























































Total Users : 113222
Total views : 170810