हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पाँचवी बार हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने अनुराग सिंह ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोरसू गाँव चुआण मे जनता के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया ।
213 लोगों का जांचा स्वास्थ्य, 75 लोगों की रक्तजांच की
साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की बड़सर टीम (कृतिका,मीनाक्षी,राजेश) ने डॉ अंजू के नेतृत्व मे जनता के स्वास्थ्य जांच के लिए इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर के दौरान बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल व जिला परिषद वार्ड करेर से सदस्य राजेश कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे व उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जांच इस शिविर मे करवाई ।
सुजानपुर टीम ने डॉ पंकज के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत पनोह मे 31, हमीरपुर टीम ने डॉ शिवानी के नेतृत्व मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय समीरपुर मे 52 बच्चों के ब्लड ग्रुप की जांच व स्वास्थ्य जांच की व 11 लोगों की स्वास्थ्य जांच की, नादौन टीम ने ग्राम पंचायत कलूर मे डॉ सृजन के नेतृत्व मे 38 लोगों की एवं भोरंज विधानसभा की ग्राम पंचायत दरब्याड़ मे डॉ शिल्पा के नेतृत्व मे स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर 47 लोगों की स्वास्थ्य जांच की ।
स्वास्थ्य सुविधायों को बेहतर बनाने की दिशा मे उठाए गए कदमों के तहत अस्पताल टीम जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाओ को पहुचाने का कार्य कर रही है | स्थानीय साँसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से यह सुविधा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की विभिन विधानसभा क्षेत्रों मे लोगों को उपलबद्ध करवाई जा रही है ।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान बजुर्गों, महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई |
स्वास्थ्य जांच शिविरों मे लगभग 213 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 75 लोगों की रक्त जांच भी की गई । जिसमे 13 मरीज उच्च रक्तचाप, 24 जोड़ों के दर्द के, 9 मरीज मधुमेह से एवं 115 लोग अन्य बिभिन बीमारियों से ग्रसित पाए गए । मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया |