राजकीय औ‌द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह का आयोजन, मुख्या तिथि डॉ. पुष्पिंदर वर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   राजकीय द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर  में दिनाक 29-10-2024 को तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्या तिथि आदरणीय डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा थे विशेष तौर पर तेज नाथ पूर्व बी.डी.सी.चेयरमैन भोरंज,  सुरेंदर शर्मा जिला रोजगार अधिकारी, अन्य अतिथिगण, अलुमनी, पूर्व छात्र एवम् पिछले सत्र के उतीर्ण हुए छात्र –छात्राएं राजकीय द्योगिक प्रशिक्षण  संस्थान हमीरपुर में  उपस्थित हुए।

सुभाष चंद शर्मा, प्रधानाचार्य  आई टी आई, हमीरपुर ने मुख्यातिथि एवं अतिथिगणों का स्वागत किया | सत्र 2023-24 में 160 प्रशिक्षणारथीयों नेआईटीआई हमीरपुर से प्रशिक्षण प्राप्त किया था |  द्योगिक प्रशिक्षणसंस्थान हमीरपुर के 160 प्रशिक्षणारथीयों ने परीक्षा दी थी और 154 प्रशिक्षणारथीयों ने परीक्षा पास की है 06 प्रशिक्षणारथीयों को कम्पार्टमेंटआई है |

 

राजकीय द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर का रिजल्ट 97% रहा | और अभी संस्थान में 134 प्रशिक्षनार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं | श्री सुरेंदर शर्मा जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिनकी आय दोलाख से कम है उन्हें 1000 रुपये प्रति माह तथा 40% से अधिक  प्रशिक्षणारथीयों को 1500 रुपये प्रति माह कौशल विकास भत्ता भीहिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है प्रशिक्षणारथीयों ने विभिन्नसांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें मुख्यता पहाडी नाटी, गीदा, एकल नृत्य एवं स्पीच देकर सभी का मन मोह लिया।

 

विभिन्न बर्षों में ट्रेनिंग प्राप्त किये हुए पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने –अपने विचार सांझा किये और कहा कि अगर हम सब शिद्दत के साथ किसी भी काम को करें और अपने माता-पिता व् शिक्षकों का अनुसरण करें तो हम जिन्दगी की ऊँचाइयों को छू सकतें है |

मुख्यातिथि महोदय जी अगले वर्ष से इलेक्ट्रीशियन एवं कंप्यूटर ओपरेटरएंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट दो ट्रेड्स शुरू करने के  लिए हिमाचल सरकार सेअनुरोध करेंगे तथा दुसरे ब्लाक की प्रथम एवं दूसरे फ्लोर के लिए बजट काप्रबंधन करवाया जायेगा।

 

डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा जी ने  उत्तीर्ण हुए एवं ट्रेनिंगप्राप्त कर रहे प्रशिक्षणारथियों को  नशे  से दूर रहने, कौशल प्राप्त करने केउपरांत द्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि आप अन्य को भीरोज़गार के अवसर प्रदान कर सकें | इन्ही शब्दों के साथ छात्र एवं छात्रों कोउज्जवल भविष्य की शुभकामनायें  दीं ।

 

मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथिगण, पूर्व छात्र एवं अलुम्नी को शाल, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया | इसी के साथ  मुख्य अतिथि ने अपने ट्रेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले और पूरे  संस्थान में प्रथम स्थान हासिल करने वाले  प्रशिक्षणारथियों को पुरस्कार  देकर सम्मानित किया |

 

संस्थान में पधारे सभी मेहमानों व प्रशिक्षणार्थियों को दोपहर का भोजर भी करवाया गया | प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा,  ने  मुख्य अतिथि को शाऊल, व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |