





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- उठाऊ पेयजल योजना सेर बलौणी धनेड़-2 के नजदीक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेप्टिक टैंक की गंदगी फैंकने के कारण जल शक्ति विभाग ने इस पेयजल योजना को तुरंत बंद कर दिया है।
जल शक्ति विभाग के उपमंडल हमीरपुर के सहायक अभियंता ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फैंकी गई गंदगी से उठाऊ पेयजल योजना सेर बलौणी धनेड़-2 का जलस्रोत प्रदूषित हो सकता है। इसलिए, ऐहतियात के तौर पर पेयजल योजना को बंद किया गया है। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के लोगों से सहयोग की अपील की है।


Post Views: 198
























































Total Users : 113672
Total views : 171559