हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- रक्तदान महादान के पुण्य कार्य में डी.डी. यू . बी. एड कॉलेज मैहरे की सक्रीय भूमिका दीनदयाल शिक्षण महाविद्यालय मैहरे में 11 दिसम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ राधाकृष्णन मैडिकल कॉलेज हमीरपुर के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया।
इस रक्तदान शिविर में प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व रक्तदान किया। प्रशिक्षु विद्यार्थियो के अलावा कई इच्छुक सेवाभावी महानुभावों द्वारा भी रक्त दान किया गया। कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ. सीमा शर्मा व अन्य प्राध्यापक वर्ग द्वारा भी रक्तदान किया गया। इस शिविर में कुल 35 यूनिट रक्तदान किया गया।
महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्तदान के पुण्य कार्य द्वारा महाविद्यालय जनमानस के प्रति मानवता के कर्तव्य के बारे में जागरूकता ला रहा है।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त प्राध्यापक तथा गैर प्राध्यापक वर्ग द्वारा भी सहभागिता दशाई गई।