





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में रविवार को आठवीं से बारहवीं कक्षा तक वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि सुभाष कुमार नायब तहसीलदार हमीरपुर अपनी पत्नी के साथ तथा स्पेशल गेस्ट टी आर शर्मा और स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस समारोह में सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था। इस समारोह का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना से हुआ। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों को शॉल टोपी तथा स्मृति चिहृ भेंटकर सम्मानित किया गया। उसके बाद शिव तांडव ने सभी दर्शकों की वाह वाही लूटी।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में कक्षा आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों ने अपने सुन्दर नृत्य और नाटक प्रदर्शन से सभी को मनोरंजन किया। कक्षा आठवीं के बच्चों ने राजस्थानी डांस, लेजी डांस और गरवा किया। कक्षा नवमीं ने पहाड़ी नाटी, कक्षा दसवीं की लड़कियों ने पंजाबी डांस, गिद्दा और लड़कों ने फनी डांस किया।

कक्षा ग्यारहवीं की लड़कियों ने लोक नृत्य, क्लासिकल डांस और लड़कों ने माइम डांस किया। बारहवीं कक्षा के लड़कों ने भागड़ा किया और साथ में लड़कियों और लड़कों ने किन्नौरी नाटी की। इसी के साथ अंत में बच्चों ने महाभारत के ऊपर एक एकांकी प्रस्तुत की जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

मुख्यातिथि सुभाष कुमार नायब तहसीलदार हमीरपुर ने अपने भाषण में सभी बच्चों के उत्साह और उत्तम प्रदर्शन की सराहना की और उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि दृढ़ संकल्प के साथ पढ़ते-पढ़ते ही विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लेना चाहिए तभी सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर पर पिछले सत्र में शैक्षणिक, खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को मुख्यातिथि के द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।

इसके पश्चात स्पेशल आतिथि टी.आर शर्मा ने अपने भाषण में बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताया और उन्होंने यह संदेश दिया कि शिक्षा का विशेष महत्व होता है। और यही बच्चें आगे चलकर अपने देश का नाम रोशन करते हैं। इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

प्रधानाचार्य ने कहा कि यह वार्षिक समारोह बच्चों का अपना कार्यक्रम होता है। और इसमें बच्चों को मंच में आने का मौका मिलता है तथा अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। बच्चें साल भर इस कार्यक्रम का इंतजार करते हैं।

अंत में प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने अध्यापकों, बच्चों, अभिभावकों व मुख्यातिथि का अभिवादन किया और साथ में उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए में सबका दिल से आभार प्रकट करता हूँ।
Post Views: 223
























































Total Users : 113222
Total views : 170810