गुड गवर्नेंस इंडेक्स के लिए डाटा अपडेट करें सभी विभाग : एडीएम

हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ  :-  एडीएम राहुल चौहान ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिला सुशासन सूचकांक यानि डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स (डीजीजीआई) के लिए निर्धारित सभी 8 मुख्य विषयों और 99 संकेतकों से संबंधित डाटा को अपडेट करें और अगर किसी संकेतक या योजना में विभाग की परफार्मेंस ठीक नहीं है तो उसमें सुधार के लिए त्वरित कदम उठाएं।

वित्त वर्ष 2024-25 में हमीरपुर को अव्वल बनाने के लिए तत्परता के साथ कार्य करने के दिए निर्देश

सोमवार को यहां हमीर भवन में डीजीजीआई से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम ने कहा कि जिला हमीरपुर को वित्तीय वर्ष 2023-24 में डीजीजीआई में तृतीय पुरस्कार मिला था। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला को प्रथम स्थान पर लाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्परता के साथ कार्य करें तथा डाटा की अपडेशन के लिए जिला सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय के साथ समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जिन संकेतकों में जिला का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था, उन पर विशेष रूप से फोकस करें।

राहुल चौहान ने बताया कि जिला सुशासन सूचकांक में आठ मूल विषय जैसे-आवश्यक बुनियादी ढांचा, मानव विकास, सामाजिक संरक्षण, महिला एवं बाल विकास, कानून व्यवस्था, पर्यावरण, पारदर्शिता एवं जवाबदेही और आर्थिक प्रदर्शन आदि शामिल किए गए हैं। इन मूल विषयों के अंतर्गत विकास के 99 संकेतकों के आधार पर सभी जिलों के प्रदर्शन का आकलन किया जाता है तथा पहले तीन स्थानों पर आने वाले जिलों को पुरस्कार के रूप में लाखों की धनराशि दी जाती है।

एडीएम ने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, जलशक्ति विभाग, लोक निर्माण, उद्योग, श्रम एवं रोजगार और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को डीजीजीआई के फॉरमेट के आधार पर अपने-अपने विभाग की योजनाओं का सटीक डाटा तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पेयजल की सैंपलिंग-टैस्टिंग, शिक्षण संस्थानों में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण, बच्चों का मेडिकल चैकअप एवं प्रतिरक्षण, महिला श्रमिकों का कल्याण, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, ई-चालान और पशुओं का टीकाकरण इत्यादि से संबंधित आंकड़ों एवं स्कीमों पर विशेष रूप से फोकस करने की आवश्यकता है। उन्होंने इन आंकड़ों की अपडेशन के लिए हर कार्यालय स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक में डीजीजीआई से संबंधित अन्य सभी मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला सांख्यिकीय अधिकारी अशोक कुमार ने डीजीजीआई के विभिन्न संकेतकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में एएसपी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।