





कुठेड़ा/हमीरपुर :- विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में 21 जून को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव ककरू, चौकी, कुठेड़ा, चलोखर, टिब्बी, घरट, पसतल, भुगधार, दरबेली, चुनाल, कलसाई, भड़मेली, नखरेड़, अमरोह, धनुत्तर, नरेली, झलवानी, मझोग सुल्तानी, रोपा, बल्लाह और आसपास के अन्य गांवों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सुनील कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


Post Views: 252
























































Total Users : 113210
Total views : 170790