हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश के अग्रणी एवं प्रतिष्ठित ब्ल्यू स्टार सी० से० पब्लिक स्कूल का +2 साईस. ऑर्टस और कॉमर्स का रिजल्ट हर वर्ष की तरह शानदार रहा और सभी संकाय साईस, कामर्स व आटर्स का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा।
स्कूल के छात्र शिवम सिंह ने साईंस संकाय में 473 अंक प्राप्त कर किये तथा स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा संपदा कुमारी ने 471 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहीं। स्कूल के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए। स्कूल का रिजल्ट इस प्रकार रहा।
साईंस संकाय में
शिवम सिंह 94.6 (473) प्रतिशत, संपदा कुमारी 471 (94.2) प्रतिशत
94 प्रतिशत से अधिक – 2 विद्यार्थी,
92 प्रतिशत से अधिक 6 विद्यार्थी
90 प्रतिशत से 3118/45 – 18 विद्यार्थी
85 प्रतिशत से 318/45 – 55 विद्यार्थी
80 प्रतिशत से अधिक – 72 विद्यार्थी
Post Views: 328