हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री ने पिछले कल दिए कांग्रेस के नेताओं के बयान पर भड़कते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस की सरकार हिमाचल ही नहीं पूरे देश के लोकप्रिय नेता और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चार बार के सांसद अनुराग ठाकुर की उपलब्धियां के आगे असहाय महसूस कर रहे हैं। और कहीं ना कहीं खुद को मुकाबले में कहीं नहीं समझ रहे हैं जिस तरह की भाषा का प्रयोग कांग्रेस के नेता कर रहे हैं।
अनुराग ठाकुर के प्रयासों में से एक सांसद खेल महाकुंभ को खुद देश के प्रधानमंत्री ने सराहा है
नरेंद्र अत्री ने कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व की बात के हमारे नेता हमारे नौजवान पीढ़ी के हाथों में खेल कूद का सामान थमाते हैं उन्हें प्रेरित करते हैं। ताकि हमारी जो नौजवान पीढ़ी है नशे जैसी समस्याओं से दूर रहे और अधिक से अधिक समय खेल के मैदान में व्यतीत करें।
और उसके लिए हमारे सांसद अनुराग ठाकुर ने सांसद खेल महाकुंभ जैसी पहल इस देश के अंदर शुरू की और जिस पहल की सराहना इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की और देश के सभी सांसदों से आह्वान किया कि इस तरह की शुरुआत भारत के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में होनी चाहिए।
अत्री ने कहा कि हम गर्व महसूस करते हैं अनुराग ठाकुर ने बतौर खेल मंत्री श्रेष्ठतम प्रयास किया हैअऔर इस देश के अंदर खिलाड़ियों और खेलों की स्थिति में काफी सुधार हो रहा है।
प्रदेश सचिव ने कहा कि आज हम यदि एशियन गेम की बात करें यदि हम पैरा ओलंपिक की बात करें या हम पैरा एशियाई गेम्स की बात करें तो भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन वह इस समय कर रहे हैं और पदकौं की संख्या में खासी बढ़ोतरी इस दौरान हुई है।
अत्री ने यह भी कहा कि औद्योगीकरण की बात करें तो हिमाचल प्रदेश पर्यटन औद्योगिक को अगर पहचान मिली है तो देश ही नहीं दुनिया में अगर मिली है तो अनुराग ठाकुर के प्रयासों से मिली है।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के प्रयासों से दुनिया का खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में बना जिसमें विश्व कप के पांच मैच होने से इनको लगभग दुनिया के 200 देशों ने देखा गया और इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को काफी फायदा यहां को हुआ है और यहां के लोगों को हुआ है।
अत्री ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के नेता इस तरह के बयान बाजी कर रहे हैं वह अपनी तय हार को देखकर बौखला गए हैं इसी वजह से वह इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं
Post Views: 156