बड़सर/विवेकानंद वशिष्ठ :- गांव नेरी में तकरीबन एक दर्जन परिवारों ने भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत लखनपाल की उपस्थित में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा ।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल जी जौडे अम्ब प्रधान रजनी पीला जी उप प्रधान रमन, सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।भाजपा ज्वाइन करने वालों में BDC पवन कुमार, बाल कृष्ण, सुनील दत, अशोक, प्रोमिला, लता कुमारी, रोशन लाल, महादेव, सरस्वती देवी, संतोष कुमारी, सरोति देवी ने मोदी और भारतीय जनता पार्टी की देशहित की विचारधारा को अपनाते हुए इस बार भाजपा को शानदार जीत दिलवाने के संकल्प लिया।
Post Views: 198