Search
Close this search box.

हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ की बैठक नरेन्द्र सिंह वन्याल की अध्यक्षता में आयोजित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ –   हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, बिझड़ी खण्ड़ इकाई की बैठक दिनांक 8 मई, 2024 को खण्ड़ प्रधान  नरेन्द्र सिंह वन्याल की अध्यक्षता में बिझड़ी , ज़िला हमीरपुर में आयोजित की गई, जिसका संचालन खण्ड़ महासचिव तोता राम जंजुआ द्वारा करते हुए उपस्थित सदस्यों को खण्ड़ इकाई में चल रही गतिविधियों से अवगत करवाया गया व खण्ड़ बैठकों में पेंशनरों की उत्साहजनक उपस्थिति के लिए सभी का आभार जताया ।
          बैठक में भाग लेने वालों में ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, महासचिव शम्भू राम जसवाल, खण्ड़ प्रधान नरेन्द्र वन्याल, संरक्षक परस राम ठाकुर, सुखदेव धीमान , रविदत्त शर्मा, जगन्नाथ धीमान, बाल कृष्ण जसवाल, अजीत सिंह चौधरी, रत्न चांगरा आदि प्रमुख रहे।
          पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पेंशन संशोधन की वकाया राशि की दूसरी किस्त का भुगतान मिलने पर सरकार का धन्यवाद किया गया व आग्रह किया गया कि पेंशनरों को मिलने वाले सभी देय आर्थिक लाभ मुख्यतः पहली जनवरी, 2016 से जनवरी,2022 के बीच सेवानिवृत्त पेंशनरों को ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट, कम्युनिकेशन की संशोधित वकाया राशि का भुगतान भी एकमुश्त दिए जाएं। वक्ताओं द्वारा महंगाई भत्ता की देय तीन किस्तें भी जारी करने तथा पेंशनरों के लम्बित चिकित्सा बिलों की अदायगी के लिए अतिरिक्त वज़ट स्वीकृत करने की मांग दोहराई गई। पदाधिकारियों ने सदस्यों को अन्य जानकारियां भी उपलब्ध करवाई गई।
              बैठक में ज़िला प्रधान ने खण्ड़ में चलाए जा रहे सदस्यता कार्यक्रम को चार अंकों में ले जाने के लिए खण्ड़ पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की तथा इस गति को वनाए रखने का आह्वान किया गया को संतोषजनक वताया व पदाधिकारियों से आग्रह किया गया ।
           बैठक में 80 वर्ष आयुवर्ग के पेंशनरों जिनमें सर्वश्री वलवीर सिंह, देव राज शास्त्री, अर्जुन सिंह, सरवन सिंह, रिखी राम, हरी चन्द, जगन्नाथ, भगवान दास, प्रेम दास, देश राज शास्त्री को पदाधिकारियों द्वारा शाल व हार पहनाकर सम्मानित किया गया व उनकी दीर्घायु की कामना की गई। जो वरिष्ठतम पेंशनर बैठक में न आ सके खण्ड़ पदाधिकारी उन्हें घर जाकर सम्मानित करेंगें।
           बैठक में साथी पेंशनरों के निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
           उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री अजीत दीवान, प्रशोतम शर्मा,मिल्खी राम, तुलसी राम, रोशन लाल, दीना नाथ, राम आसरा, राम कृष्ण, जगदीश चन्द, दलीप चन्द, कृष्ण दत्त, मलकीयत सिंह वन्याल, अर्जुन सिंह, हरवंश लाल शर्मा , चरण दास , दिलवर शर्मा, जोगिन्द्रा देवी, सरवन सिंह, मदन लाल, वालक राम, हेम राज, वालक राम, पी.सी.शर्मा, कुलदीप ठाकुर, मोहिन्द्र सिंह, जैसी राम, राजिन्द्र, ध्यान सिंह, कृष्ण सोनी, सुरेन्द्र, रमेश चन्द, राम पाल, ने बताया कि सरकार से समर्थन सहित अन्य पेंशनर शामिल हुए ।