हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़सर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा के प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने बूथ स्तर पर अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान के अंतर्गत आज बुधवार को भूटलार, जोड़ेआंब , रोपा राजपूत, अप्पर पथलियार ,चंबेह, ठाना, तुखानी बड़सर विभिन्न बूथों पर आयोजित की गई ।
उन्होंने जनता को संबोधन में बताया कि कांग्रेस ने 70 साल देश में राज किया परंतु कांग्रेस की सोच एवम नीतियां हमेशा हिंदुओं की विरोधी रही है। जिस तरह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कर्नाटक में जाकर कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल में 98% हिंदुओं को हराकर आई है।
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के साथी कह रहे हैं कि वे आरक्षण धर्म के आधार पर मुस्लिमों को देंगे। दूसरी तरफ राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह देश और जनता के पैसे को भी धर्म और जाति के आधार पर बाटेंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता सब जानती है।
इस बार केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनेगी। वही हमीरपुर में अनुराग ठाकुर भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे और बड़सर की जनता कमल के फूल को वोट के भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखन पाल को बिजयी बनाएगी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर एवम सभी बूथों के सदस्य भी शामिल हुए।