हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी के तीन खिलाड़ियों इनमें पलक अक्षित नक्श का चयन राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड के लिए हुआ है राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन में किया जाएगा वहां पर यह खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे।
इस मौके पर स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता दुबे ने बच्चों को व D.P.E संजीव कुमार को बधाई दी और राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया इस मौके पर बच्चों के स्कूल पहुंचने पर सभी अध्यापकों द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी में पर्यावरण दिवस 5 जून से 11 जून तक चलाई जाने वाले समर कैंप जिसमें विभिन्न विषयों जिनका संबंध पर्यावरण से है के बारे में बच्चों को जागरूक किया जा रहा ह इस संदर्भ में आज तीसरे दिन जिसका थीम रिड्यूस ई-वेस्ट के बारे में बच्चों को जागरूक किया ए-बेस्ट मुख्यतः भूमि प्रदूषण के बारे में बच्चों को बताया और यथासंभव ई वेस्ट को इधर-उधर ना फेंक कर किसी अधिकृत व्यक्ति को देकर उसे रीसायकल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
ताकि पर्यावरण से होने वाले हानियां और पर्यावरण प्रदूषण को जिसमें मुख्यतः भूमि प्रदूषण जो ई-वेस्ट के द्वारा होता है के बारे में जागरूक किया मुख्य वक्ता श्री कुलभूषण प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस ने बच्चों को विस्तार से ई-वेस्ट के बारे में जानकारी दी और उसकी हानियां के बारे में चेताया