अपनों को कोई खोना नहीं चाहता, आपकी मदद दूसरों की जिंदगी

हिमाचल प्रदेश/हमीरपुर  :-  राज कुमारी ,पत्नी लेख राज , गांव कोटा, तहसील बस्सी, पोस्ट ऑफिस बडेहर, , भोरंज, हमीरपुर एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। कुछ महीने पहले इनके दिमाग की नस फट गई थी, हमीरपुर मेडीकल कॉलेज से इनको PGI Chandigarh रेफर किया गया था।

जहां पर उनके इलाज का खर्चा करीब 20 से 25 लाख बताया गया है साथ ही इनके काफ़ी ऑपरेशन भी हो चुके हैं परंतु अभी भी यह ठीक नहीं हैं। इनके दिमाग में जो PGI doctors ने चिप डाली है वो हिल गईं है जिससे की इनके फिर से कई ऑपरेशन होने हैं।

बीमारी और शारीरिक कष्टों की वजह से इन्हें चंडीगढ़ गाड़ी कर के जाना पढ़ता है जिसका खर्चा उठाना उनके बस की बात नहीं है। सभी से विनती है कि इनकी जितनी मदत हो सके तो ज़रूर करें ।

फ़ोन number 78765 63284

कांगड़ा बैंक खाता number 20134016328

IFSC KACE 0000134.