हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय एच्. आई.
वी. /एड्स की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l
जिसमे सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी व जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे l
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा द्वारा एच. आई. वी. /एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया की एच. आई. वी एक वायरस है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को
नुकसान पहुंचाता है और एड्स एक ऐसी बीमारी है जो एच. आई. वी. से पीड़ित लोगों में विकसित हो सकती है।
इसके आलावा उन्होंने यौन संचारित संक्रमण के बारे में भी जानकारी दी तथा एच्. आई. वी. /एड्स (एक्ट) अधिनियम के बारे में भी बताया की इस अधिनियम का उद्देश्य एच. आई. वी. के शिकार और इससे प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है l