Search
Close this search box.

श्रावण माह में निस्वार्थ भाव सेवा संगठन ने लगाय खीर का लगाया भंडारा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  श्रावण माह के पवित्र अवसर पर निस्वार्थ भाव सेवा संगठन द्वारा कुठेडा स्थित पांच मुखी हनुमान मंदिर में विशेष खीर के भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद रूप में खीर ग्रहण की।
इस भंडारे में संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं, तिलक लेक्चर, प्रनिश पठानिया (Chef, IHM हमीरपुर), राजीव शर्मा, और डॉ. सुरिंदर डोगरा ,नरेश खरियाल समाज सेवी युवा मोर्चा से निशांत शामा व मातृ शक्ति ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने मिलकर सेवा भावना के साथ श्रद्धालुओं को खीर परोसी और इस पवित्र आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
श्रद्धालुओं ने खीर का प्रसाद ग्रहण करते हुए इस आयोजन की सराहना की और इसे श्रावण माह के पावन पर्व पर एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक सेवा बताया। भंडारे के दौरान भक्तों को प्रसाद के रूप में स्वादिष्ट खीर परोसी गई, जिसे सभी ने बड़ी श्रद्धा से ग्रहण किया।