विधायक आशीष शर्मा की अगुवाई,  हमीरपुर में निकाली  तिरंगा यात्रा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल हमीरपुर ने बुधवार शाम को जिला मुख्यालय में विधायक आशीष शर्मा की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली। इस मौके पर भोटा चौक हमीरपुर से लेकर शहीद कैप्टन मृदुल चौक पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली गई और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया गया।

 

शहीद कैप्टन मृदुल चौक स्मारक पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके बलिदान को याद किया गया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि आज हम अगर स्वतंत्र भारत में खुलकर सांस ले रहे हैं तो यह इन्हीं बलिदानियों के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि इन शहीदों के चरणों में कोटी कोटी नमन करते हैं और सभी से अपील है।

 

कि आने वाली पीढ़ी को भी इनके बारे में बताना चाहिए कि किस तरह से देश की आजादी के लिए इन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आदर्शकांत शर्मा, महामंत्री सुरेश सोनी, राजेश ठाकुर सहित मंडल के अन्य पदाधिकारी और भाजयुमो के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

06:30