द मैग्नेट पब्लिक स्कूल में मनाया गया विदाई समारोह

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भव्य फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने माँ सरस्वती के सामने दीप जलाकर की।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के डांस, गाना, गेम्स आदि कार्यक्रम किए गए। ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों ने अपने सीनियर को भावभीनी विदाई देते हुए उपहार पुष्प भेंट किए। उनके सम्मान में भोज का भी आयोजन किया गया।
 इस विदाई समारोह के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं और कहा ये बच्चे अपने जीवन में हर सफलता को प्राप्त करें साथ में ही बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
01:23