
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दी बलोह कृषि सेवा सहकारी सीमित का साधारण अधिवेषण प्रधान मदन लाल शर्मा अध्यक्षता में हुआ। जिसमें 100 के लगभग सभा सदस्य में भाग लिया। सभा के सचिव में वर्ष 2023-24 का अंकेषण पत्र साधारण आधिवेषण में सुनाया तथा बताया कि सत्रा में कुल 1124 सदस्य है।

जिनका 11करोड 40 लाख 21 हजार रुपय सभा में जमा है तथा 2020-24 सभा में कुल 28 करोड 20 लाख 52 हजार 907 रूपय का कारोवार किया (तथा सभा का working catbited. 12 करोड 90 लाख 66 हजार 7 से 61 रुपए रहा ।

तथा सभा में कुल 5 लाख 55 हजार 5 सौ 46 रुपए का लाभ रहा । साधारण अधिवेषण में विशेष रूप से जिला सहकार शास्त्री के जिलाध्यक्ष पूर्व में रहे सचिव देवाराज शर्मा, कैप्टन मनोहर लाल शर्मा, पूर्व प्रधान देवराज, कमेटी सदस्य प्रेमचंद शर्मा, लाल चंद, सरोज कुमारी, पंचायत कैहरवी के प्रधान गौरव शर्मा, संजीव शर्मा आदि उपस्थित थे।
