औलाद के इंतजार में मृत्यु का आलिंगन

हिमाचल/मंडी :-   औलाद के इंतजार में मृत्यु का आलिंग
पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा अंतिम संस्कार बीमार से मिलने तो क्या आप की अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंचा पुत्र जिसके लिए सारी उम्र कमाए।

बेटे का इंतजार करता रहा बुजुर्ग, पंचायत ने किया अंतिम संस्कार
सरकाघाट की ग्राम पंचायत जमनी के 72 वर्षीय धर्मचंद ने चार महीने तक अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे के आने का इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आया

सोमवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। पंचायत प्रतिनिधियों ने नगर परिषद व अस्पताल कर्मचारियों के सहयोग से मोक्षधाम सरकाघाट में उनका अंतिम संस्कार करवाया।

लानत है ऐसे बच्चों पर क्या इसी प्रकार के बच्चों को पालने के के नाम को गृहस्थ कहते हैं।

 

17:38