



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- खग्गल गांव के ग्रामीणों एवं खग्गल मिडिल स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी (एमसी) के सदस्यों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा से मुलाकात की और विद्यालय की समस्याओं को उनके संज्ञान में लाया।

एमसी प्रधान माया देवी ने अवगत कराया कि पिछले 6–7 महीनों से स्कूल में संस्कृत शास्त्री का पद रिक्त है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसी वजह से कुछ विद्यार्थियों ने स्कूल छोड़कर अन्य विद्यालयों में जाना उचित समझा। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने डॉ. वर्मा को ज्ञापन सौंपा।


इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने आश्वस्त किया कि बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी और लोकप्रिय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जी के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था को मज़बूती प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।



डॉ. वर्मा ने तुरंत मौके पर समाधान निकालते हुए कहा कि लाखों रुपये की लागत से स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं। इन्हीं संसाधनों का उपयोग करते हुए मटाहनी और खग्गल स्कूल को जोड़ा जाएगा और तब तक बच्चों को नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से संस्कृत की पढ़ाई उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार शीघ्र ही सैकड़ों शास्त्री अध्यापकों की नियुक्ति करने जा रही है, किंतु मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण विलंब हो रहा है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री सुक्खू जी के नेतृत्व में बच्चों के भविष्य और पठन-पाठन को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

बैठक के उपरांत डॉ. वर्मा ने एमसी सदस्यों के साथ मिलकर उपनिदेशक शिक्षा तथा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटाहनी के प्रधानाचार्य से भी इस मुद्दे पर चर्चा की। सभी ने वर्चुअल क्लासरूम आरंभ करने पर अपनी सहमति दी।
















Total Users : 114999
Total views : 173557