



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- एसडीएम एवं नगर परिषद सुजानपुर के मतदाता पंजीकरण अधिकारी विकास शुक्ला ने बताया कि परिषद के सभी वार्डों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित करके इन्हें आम जनता के निरीक्षण के लिए एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय सुजानपुर में 17 अक्तूबर तक उपलब्ध करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अगर कोई पात्र व्यक्ति इन सूचियों में अपना नाम शामिल करने का दावा या किसी अन्य के नाम इसमें शामिल होने पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह 17 अक्तूबर तक अपने दावे या आपत्तियां पुनरीक्षण अधिकारी एवं तहसीलदार सुजानपुर के कार्यालय में स्वयं या अपने अभिकर्ता अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।


बड़सर एसडीएम एवं नगर पंचायत बड़सर तथा भोटा के मतदाता पंजीकरण अधिकारी राजेंद्र गौतम ने बताया कि दोनों नगर पंचायतों के सभी वार्डों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित करके इन्हें आम जनता के निरीक्षण के लिए एसडीएम कार्यालय बड़सर, संबंधित नगर पंचायतों के कार्यालयों और तहसीलदार कार्यालय बड़सर तथा उपतहसील कार्यालय भोटा में 17 अक्तूबर तक उपलब्ध करवा दिया गया है।



उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बड़सर की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए तहसीलदार बड़सर को पुनरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि, नगर पंचायत भोटा के पुनरीक्षण अधिकारी भोटा के नायब तहसीलदार होंगे।
एसडीएम ने बताया कि अगर इन दोनों नगर पंचातयों का कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूचियों में अपना नाम शामिल करने का दावा या किसी अन्य के नाम इसमें शामिल होने पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह 17 अक्तूबर तक अपने दावे या आपत्तियां संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी के कार्यालय में स्वयं या अपने अभिकर्ता अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।

















Total Users : 114973
Total views : 173523