भारतीय गुरुकुल परंपरा सबसे बेहतरीन: डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह– वार्षिक पारितोषिक एवं परीक्षा समारोह भव्य रूप से सम्पन्न राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमरो में आज वार्षिक परीक्षा एवं पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्सवपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा रहे।

 

 

मुख्य अतिथि के विद्यालय आगमन पर ग्राम पंचायत अमरोह की प्रधान स्नेह लता, बीडीसी मधुबाला, प्रधान राजकुमार, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, कैप्टन विक्रम, संजय कुमार, स्नेहा तथा पुरुषोत्तम सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात रिबन काटकर मुख्य अतिथि को विद्यालय प्रांगण में विधिवत प्रवेश दिलाया गया।

 

 

विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य श्री राकेश वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समस्त शिक्षकों ने फूल-मालाओं के साथ मुख्य अतिथि को पंडाल तक पहुंचाया। दीप प्रज्वलन के उपरांत मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम का आरंभ बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। नशामुक्ति पर प्रस्तुति और सड़क सुरक्षा पर आधारित नाटिका विशेष आकर्षण रहीं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।

 

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि “बच्चे देश के भविष्य का आधार हैं और इस आधार को मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

 

 

उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु के नेतृत्व में पिछले तीन वर्षों में प्रदेश के सरकारी स्कूलों की आधारभूत संरचना में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं।

 

 

उन्होंने आगे कहा कि—हिमाचल आज शिक्षा गुणवत्ता में देश में 5वें स्थान पर है।

100 विद्यालयों को सीबीएसई पैटर्न में परिवर्तित किया गया है।

कक्षा पहली से इंग्लिश मीडियम शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

 

 

विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट, खेल मैदान, और विभिन्न खेलों हेतु आधारभूत सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

शीघ्र ही राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल प्रदेश में शिक्षा का नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

 

 

उन्होंने भारतीय संस्कृति, गुरुकुल परंपरा और माता-पिता के संस्कारों को सर्वोपरि बताते हुए छात्रों से शिक्षा एवं खेलों पर पूर्ण ध्यान केंद्रित करते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

 

 

समारोह में ग्राम पंचायत प्रधान स्नेह लता, प्रधान राजकुमार, बीडीसी मधुबाला, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, रोशन लाल, कैप्टन विक्रम, कैप्टन अमित चंद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।