Search
Close this search box.

ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल की कक्षा दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल की कक्षा दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन द्वारा एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज 7 मई 2024 को घोषित किया गया।

 

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल का रिजल्ट 100% रहा। जिसमें आंचल 94 % के साथ प्रथम, मीनालिनी 91% के साथ द्वितीय और इशिता ठाकुर 87% के साथ तृतीय रही। आज बच्चों की मेहनत का रंग सामने आया है। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक और शिक्षक भी बहुत प्रसन्न है।बाकी बच्चों ने भी बहुत अच्छे अंको के साथ दसवीं कक्षा को उत्तीर्ण किया।

कक्षा 12वीं के छात्रों का परिणाम भी हर वर्ष की तरह शत प्रतिशत रहा है। प्रिंसिपल डायरेक्टर से यह पूजा मिन्हास ने कहा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को बहुत-बहुत बधाई।

खासकर 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए कहा की अब यह छात्र अलग-अलग संस्थानों में जाकर आगे की शिक्षा ग्रहण करेंगे जहां उन्हें ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल की प्रेरणा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

स्कूल निदेशक कुलबीर सिंह ,सीए पूजा मिन्हास, प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा व शिक्षकों ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।