हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा बड़सर उपमंडल के गांव लोहारली और हमीरपुर के निकटवर्ती गांव मती-टीहरा में महिलाओं के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविरों में शुक्रवार को योगाभ्यास सत्र भी आयोजित किए गए।
मती-टीहरा में संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना और प्रशिक्षक संजय हरनोट तथा लोहारली में संस्थान के प्रशिक्षक विनय चौहान की अगुवाई में सभी प्रतिभागियों ने योगाभ्यास सत्रों में भाग लिया।
Post Views: 189