हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सदगुरु कबीर साहिब जी का प्रकटो दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कबीर साहिब का 627 वा प्रकटो दिवस कबीर पंथ समाज सुधार सभा जिला हमीर पुर के कबीर भवन सलासी में बड़े ही हर्ष उलास से मनाया गया सबसे पहले कार्यक्रम का आगाज झंडा आरोहण से शुरू किया गया।
उसके पश्चात महात्मा प्रणवानंद जी रोहतक बालों ने सदगुरु कबीर साहिब की शिक्षाओं पर आधारित सत्संग किया उसके बाद सभा के जिला प्रधान सतीश कुमार कौशल जी ने आई हुई संगत का स्वागत किया और सभा की गतिविधियों और आय व्यय बारे सभी को अवगत करवाया और इस शुभ अवसर पर समाज के होनहार लड़के श्री विनय कुमार को भी सम्मानित किया गया जो जिला हमीरपुर से संबंध रखते हैं।
जो की प्रशाशनिक सेवा मै चुने गए हैं इसके साथ ही प्रशासनिक सेवा से रिटायर चमन लाल जी जोकि जिला कांगड़ा से संबंध रखते हैं उन्हे भी समाज के उत्थान के प्रति किए गए उनके सराहनीय कामों के लिए सभा द्वारा सम्मानित किया गया इस शुभ अवसर पर लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों ने सत्संग और भंडारे का आनंद लिया।