





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विद्युत उपकेंद्र अणु में विभिन्न विद्युत उपकरणों का आवधिक परीक्षण 13 और 14 नवंबर को किया जाएगा। सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि इस आवधिक परीक्षण के कारण 13 और 14 नवंबर को विद्युत उपकेंद्र अणु से जाने वाली 11केवी लाइनों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से सायं 5 बजे तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Post Views: 241
























































Total Users : 113671
Total views : 171557