गोबर की खाद की बिक्री के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से करें संपर्क

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिमाचल प्रदेश सरकार की नई योजना ‘गोबर से समृद्धि योजना’ के तहत जिला हमीरपुर में भी वर्मी कंपोस्ट यानि गोबर की खरीद आरंभ की जा रही है।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि पशुपालक एवं किसान इस योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट एवं जैविक खाद को 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बेच सकते हैं।

 

इसकी बिक्री के लिए किसान एवं पशुपालक संबंधित खंड के विषय वाद विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं। उपनिदेशक ने बताया कि जैविक कम्पोस्ट पूर्णतयः  तैयार होना चाहिए।

 

इस योजना के तहत खंड स्तर पर विषय वाद विशेषज्ञ और कृषि विकास अधिकारी वर्मी कंपोस्ट का निरीक्षण करके सूची तैयार करेंगे तथा पंजीकृत एजेंसी बी.आर. ऑरगेनिक फर्टिलाइजर इंडस्ट्रीज को उपलब्ध करवाएंगे।

 

 

ताकि यह फर्म इसकी खरीद कर पैकिंग कर सके। उपनिदेशक ने बताया कि इस योजना के संचालन से किसानों और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तथा रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम हो जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि जिला मंडी के गुटकर में स्थित बी.आर. ऑरगेनिक फर्टिलाइजर इंडस्ट्रीज किसानों और पशुपालकों से गोबर की खाद खरीदेगी।

 

अधिक जानकारी के लिए बी.आर. ऑरगेनिक फर्टिलाइजर इंडस्ट्रीज के मोबाइल नंबर 7018571538 पर या कृषि विभाग के खंड स्तरीय कार्यालय और उपनिदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

 

जिला स्तर पर उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972222502, खंड स्तर पर विषयवाद विशेषज्ञ

हमीरपुर के मोबाइल नंबर 8219756949, विषयवाद विशेषज्ञ

सुजानपुर 8219756949, 7018281703, विषयवाद विशेषज्ञ

नादौन 7018556204, विषयवाद विशेषज्ञ

बिझड़ी 8219616530, विषयवाद विशेषज्ञ

भोरंज 8219835416 और विषयवाद विशेषज्ञ बमसन के मोबाइल नंबर 7018571918 पर संपर्क किया जा सकता है।

  • IMG-20240301-WA0022

18:00