हिम अकादमी स्कूल में 450 विद्यार्थियों को किया सम्मानित — रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकासनगर में वार्षिक समारोह का तीसरा भव्य आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ, जिसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

 

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश शर्मा (HAS), आयुक्त नगर निगम हमीरपुर, विशेष रूप से उपस्थित रहे। वर्तमान में वे नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं। कक्षा नवमी के विद्यार्थी सक्षम राघव ने उनके जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

 

 

कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन प्रो. आर. सी. लखनपाल, वाइस चेयरपर्सन चंद्रप्रभा लखनपाल, निदेशक पंकज लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा, प्रधानाचार्या (डुगनेड़ा) वनिता गुप्ता, मुख्य अध्यापिका कंचन लखनपाल, उपप्रधानाचार्य अश्विनी कुमार, ए.ओ. प्राकृत लखनपाल, छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष संजीव ठाकुर एवं उपाध्यक्ष कमल सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

 

 

मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को परिश्रम, अनुशासन और निष्ठा को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं।

 

प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

 

 

इसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में लगभग 423 विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत देवी दुर्गा पर आधारित भक्ति नृत्य से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

 

इसके बाद कक्षा आठवीं की छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय फ्लेमेंको नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों से खूब सराहना प्राप्त की। गुज्जर गीत और घूमर नृत्य ने हिमाचली लोक-संस्कृति की छटा बिखेरी, जबकि महाराणा प्रताप पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने देशभक्ति की भावना को प्रखर किया।

 

मोबाइल ऐडिक्शन पर आधारित नाटक ने तकनीकी युग की चुनौतियों पर सार्थक संदेश दिया। योग शो और ए.आई. थीम पर आधारित (गैप फिलर ) व यूoवी एक्ट कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे।

 

इस अवसर पर लगभग 423 से अधिक अभिभावक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की कि वह विद्यार्थियों में न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता, बल्कि सांस्कृतिक, नैतिक और सामाजिक मूल्यों का भी विकास कर रहा है।

 

कार्यक्रम के संचालन में कक्षा ग्यारहवीं के प्रज्ञांश पाठक, आनंदिता, पृषा बंटा एवं शौर्य भारद्वाज ने मुख्य एंकर की भूमिका निभाई। आयोजन के सफल संचालन में समन्वयिका मनीषा मारवाह, इवेंट कोऑर्डिनेटर पूजा ठाकुर, इवेंट मैनेजर सीमा देवी, मोनिका, निशा कुमारी एवं  शैली ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

 

समारोह के समापन पर प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उनके कठोर परिश्रम और समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा समारोह की सफलता पर सभी को बधाई दी।