हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- इंडिया गठबंधन से सम्बन्धित सीटू सुजानपुर ब्लॉक में आज सैंकड़ों मजदूरों ने आम सभा की और भाजपा को हराने का संकल्प लिया l श्रमिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरदेव सिंह कँवर विशेष रूप से उपस्थित रहे आम सभा को सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई,
सुजानपुर में गरजे कांग्रेस नेता नरदेव
हिमाचल प्रदेश भवन एवं सड़क निर्माण यूनियन के राज्य अध्यक्ष जोगिंदर कुमार जिला सचिव रंजन शर्मा व पोल्यूसन बोर्ड के डायरक्टर अरुण ठाकुर ने सम्बोधित किया l आम सभा को सम्बोधित किया हुए सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने मजदूरों की सुरक्षा के लिए बने सभी श्रम कानून ख़त्म कर चार नए लेबर कोड बनाये जो मजदूरों को बंदुआ मजदूरी की तरफ लें जायेंगे l
ष
उन्होंने कहा की मोदी सरकार देश में तानाशाही को थोप रहे हैं जिससे लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है l उन्होंने बागी विधायकों पर भी जम कर हमला बोला ये लोकतंत्र के लिए ख़तरा हैं प्रदेश की जानता इनको माफ़ नहीं करेगी
सभा को सम्बोधित करते हुए बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर ने कहा कि प्रदेश के निर्माण मजदूरों को उनके अधिकारों को सुनिश्चित करेंगे और पूर्व सरकार द्वारा पैदा की गयी अडचनों को दूर करेंगे l
उन्होंने कहा कि आने बाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को हराने के लिए कमर कस लें l उन्होंने कहा सुजानपुर पहले भी ऐसे लोगों के द्वारा ठगा गया था अब ये फिर आ गये हैं ये हमीरपुर स्वाभिमान की लड़ाई है और सारा ज़िला मुख्यमंत्री के साथ है और इन बाग़ियों को जनता सबक़ सिखा के यहाँ से विदा करेगी सभा को अरुण ठाकुर ने भी सम्बोधित किया और भाजपा को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया l कांग्रेस नेता विनय शर्मा विवेक कटोच डॉ हर्ष कलिया भी उपस्थित रहे