हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित विजय संकल्प रैली में उपस्थित जन सैलाब को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर में ऐसा नजारा ऐसा मंजर वह पहली बार देख रहे हैं गांधी चौक में पैर रखने तक की जगह नहीं बची है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में कहा चुनाव परिणाम के बाद इस बार बनेगी दो सरकारें
यह भारी स्नेह और आशीर्वाद स्पष्ट बताता है कि भाई अनुराग ठाकुर की यह जीत ऐतिहासिक होने वाली है और उनके आज तक के जीत के तमाम रिकार्ड टूटने वाले हैं। पहले भाई अनुराग चार लाख वोटो से जीते थे और इस बार वह 5 लाख से भी अधिक वोटो की जीत दर्ज करवाने जा रहे हैं इसलिए वह अनुराग सिंह ठाकुर को अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नाम लेने वाली यह 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार जिसके कार्यकाल में सब व्यवस्था ही अस्त-व्यस्त हुई पड़ी है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में चार लोकसभा के चुनाव है और छह विधानसभा के उपचुनाव हैं जिनके परिणाम कांग्रेस को हिला देगा। प्रदेश में भी कांग्रेस जाएगी और भाजपा की सरकार बनेगी इस बात की तीव्र संभावना है इस बार दो सरकारी बनने जा रहे हैं जब राज्यसभा का चुनाव हुआ था तब कुछ लोग बोलते थे कि ऐसा कैसे होगा और जब वह हो गया तब हमने उनको कहा था ।
कि इस तरह ऐसा होगा तो सरकारें कैसे दो बनेगी इस बात में प्रश्न उठाए जा रहे हैं लेकिन दो सरकारें बनेगी यह भी होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एक दशक से मजबूत सरकार इस देश में चल रही है और हम सब मिलकर चारों सीटें जीतकर प्रधानमंत्री मोदी को और मजबूती देंगे। उन्होंने कहा कि आज हम सब ने हमीरपुर की ताकत भी देख ली है लेकिन अब मतदान भी उतना ही जरूरी है मतदान के दिन कोई व्यक्ति ऐसा ना छूटे जो अपना मताधिकार का उपयोग न करें इस बात का विशेष ध्यान हमको रखना है।