हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि कई साईबर ठग फेसबुक और व्हाट्सऐप पर ट्रेडिंग के विज्ञापन के नाम पर भी लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। बीते दिनों साईबर क्राइम थाना मंडी में इस तरह का एक मामला दर्ज हुआ है।
एएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने फेसबुक पर ट्रेडिंग का एक विज्ञापन देखा और उस पर क्लिक किया, जिससे वह एक फर्जी व्हाट्सऐप टेªडिंग ग्रुप से जुड़ गया। इस फर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप में 200 से अधिक लोग जुड़े हुए थे।
उक्त गु्रप में शिकायतकर्ता को सस्ते दामों पर शेयर खरीदने तथा आईपीओ इत्यादि खरीदने के लिए उकसाया गया तथा इस तरह जाल में फंसाकर शिकायतकर्ता से कुल 45 लाख रुपये विभिन्न खातों में डलवा लिए गए। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके इसकी जांच आरंभ कर दी है।
Post Views: 145