नगर परिषद हमीरपुर की बैठक, अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास की अध्यक्षता में सम्पन्न 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  नगर परिषद हमीरपुर में आम बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मनोज कुमार मिन्हास ने की। बैठक में कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, पार्षद वार्ड नंबर 1 नीना चौधरी, पार्षद वार्ड नंबर 2 राजकुमार, पार्षद वार्ड नंबर 5 राधा रानी, एसडीओ अश्वनी, बुद्धि सिंह एवम समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

कई महत्वपूर्ण विषयों पर की गई चर्चा

हमीरपुर का विकास एवं सौंदर्यकरण करना एकमात्र लक्ष्य, अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास

आज बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और शहर में हुए विकास कार्यों पर और आगे करवाए जाने वाले कई विकासात्मक कार्यों जैसे कि वार्ड नंबर 1 में स्थित पार्क में आधुनिक टॉयलेट बनाने बारे, मोक्षधाम हथली खड्ड के सौंदर्यकरण बारे, मीट मार्केट को कश्मीरी पेट्रोलपंप के सामने शिफ्ट करने बारे, डंगकवाली से हीरा नगर बाल फुटपाथ पर टीन का शेड बना कर बहन कूलर और बेंच लगा कर बैठने की उचित व्यवस्था करने बारे, नगर परिषद द्वारा अपना शव वाहन खरीदने बारे, नादौन चौक में तीनों तरफ से बड़ी लाइटें लगाने बारे और टाउन हॉल के सामने स्थित प्राइमरी स्कूल को शिफ्ट कर वहां पर पार्किंग और दुकाने बनाने बारे, और वार्ड नंबर 7 में स्थित पार्क के निचले हिस्से को अपर वाले के बराबर कर के निचले हिस्से में पार्किंग बनाने के बारे में विचार विमर्श किया गया।

 

मनोनीत पार्षद  राकेश वर्मा की अगुवाई में वार्ड नंबर 6 में स्थित वन विभाग की भूमि को नगर परिषद के नाम पर करवाने और वहां पर पार्क के निर्माण के लिए तथा नगर परिषद को नगर निगम बनाने हेतु एक प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री से मिलने शिमला रवाना होगा। इसके लिए साथ लगती पंचायतों, स्वयं साहित्या समूह, शहर ब गांव के लोग, व्यापार मंडल सभी ने भी अपनी सहमति दे दी है।

 

शहर में विकास कार्यों की चर्चा हेतु सभा का आयोजन किया गया था जिसमे बीजेपी का कोई भी पार्षद उपस्थित नहीं हुआ क्योंकि मुद्दा विकास कार्यों का था जिसमें ये अड़चन पैदा करना चाहते है किंतु ऐसा नहीं होगा।

मैं समस्त नगरवासियों और वार्ड वासियों से कहना चाहता हूं कि कहीं भी विकास कार्यों में इनकी वजह से अड़चन पैदा नही होगी सभी कार्य सुचारू रूप से होते रहेंगे। यदि किसी भी वार्ड में कोई भी कार्य हो तो बेझिजक हो कर बैठक में उपस्थित पार्षदों, अध्यक्ष और कार्यकारी अधिकारी से आप बता सकते हैं