


हमीरपुर/नादौन :- विद्युत उपकेंद्र नादौन में 16 अक्तूबर को उपकरणों के आवधिक परीक्षण के कारण नादौन, भूंपल, बड़ा, कोहला, सेरा, जलाड़ी, मझीण, सिल्ह, धनेटा और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

132केवी विद्युत सब स्टेशन अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।



Post Views: 210


