


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर ज़िला इकाई की मासिक बैठक दिनांक 14 अक्टूबर, 2024 को ज़िला प्रधान श्री के .सी.गौतम की अध्यक्षता में पेंशनर भवन, हमीरपुर के सभागार में आयोजित की गई । ज़िला महासचिव शम्भू राम जसवाल द्वारा बैठक एजैण्ड़ा के साथ ज़िला में संघ गतिविधियों की जानकारी दी।

चर्चा में भाग लेने वालों में प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा, ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, मु. संगठन सचिव प्रशोत्तम दास शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, रंजीत सिंह ठाकुर, हमीरपुर खण्ड़ प्रधान देवराज पटियाल, सुजानपुर पूर्व महासचिव जैशी राम विमल, टौणीदेवी प्रधान जगदीश चन्द शर्मा, बिझड़ी महासचिव तोता राम जंजुआ, भोरंज़ महासचिव राज कुमार पटियाल, प्रैस सचिव अनिरुद्ध डोगरा, संतोष धन्यवाद, भूमि देव शास्त्री,आदि प्रमुख रहे।



पेंशनरों की लम्बित मांगों पर विचार-विमर्श करते हुए वक्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर, 2024 को शिमला में की गई प्रैस वार्ता में कर्मचारियों और पेंशनरों की लम्बित मांगों पर पेंशनरों के विभिन्न विभागों में लम्बित चिकित्सा बिलों का पूरा भुगतान करने, दीपावली पर्व पर अक्टूबर माह की पेंशन 28 अक्टूबर को देने, जनवरी, 2023 से महंगाई भत्ता की देय किस्त जारी करने तथा 75 वर्ष आयु वर्ग के पेंशनरों का पूरा वकाया जारी करने वारे की गई घोषणा के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया गया।



प्रदेशाध्यक्ष द्वारा पेंशनरों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उन्हें आर्थिक लाभ जारी करने हेतु सरकार का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की क पेंशनरों की अन्य शेष लम्बित मांगों जिनमें पेंशन संशोधन पर 1.1.2016 से जनवरी, 2022 के बीच सेवानिवृत्त पेंशनरों की संशोधित लीव-ऐनकैशमैंट, ग्रैच्युटी व कम्युटेशन आदि की वकाया राशि व कोविड काल में फ्रिज 3 महंगाई भत्ते की किस्तों को पेंशनरी बेनिफिट अर्थात ग्रेच्युटी , लीव इनकैशमैंट, कम्युटेशन की गणना के लिए शामिल करने , महंगाई भत्ता की पहले जारी किस्त की वकाया राशि का भुगतान तथा 11 वर्ष के वाद पेंशनरों की पेंशन से कम्युटेशन की वसूली पर रोक लगाने आदि को भी सरकार शीध्र पूरा करेगी ।
ज़िला प्रधान के.सी.गौतम ने समस्त खण्ड़ पदाधिकारियों से आगामी संघ चुनावों को मध्यनज़र सत्र 2025-27 के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर लें ताकि खण्ड चुनाव से पहले खण्ड़ के सभी सदस्यों से संपर्क स्थापित किया जा सके । उन्होंने बताया कि महालेखाकार कार्यालय में 8 अक्तूबर, 2024 तक लम्बित पेंशन संशोधन के दिसम्बर, 2023 तक लम्बित मामलों में से वर्तमान में 650 केस तथा 2024 में प्राप्त मामलों में से अभी 14131 केस लम्बित हैं।


ज़िला बैठक के उपरांत पदाधिकारियों ने हमीरपुर ज़िला कोषाधिकारी के साथ पेंशनरों से मिली शिकायतों के सम्बन्ध में चर्चा की गई व पेंशनरों के वकाया के भुगतान हेतु आग्रह किया गया ।
बैठक में पेंशनर साथियों के असामायिक निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
उक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री साली ग्राम ठाकुर, दीप चन्द, राम चन्द कटोच, प्रेम चन्द शर्मा, संतोष कुमार कटोच, बालकृष्ण शर्मा, रोशन लाल पटियाल, रत्न चन्द चांगरा, सन्तोष कटोच, जैसी राम विमल, वनारसी दास पटियाल, कर्म चन्द कानगो, अशोक शर्मा, आर एन शर्मा, रमेश चन्द शर्मा, जोगिंद्र पुण्ड़ीर, देश राज शर्मा, देव राज शर्मा, जगदीश शर्मा सासन, कृष्ण दत्त, वलदेव सिंह ठाकुर, भूमिदेव शास्त्री, रंजीत सिंह, अमरनाथ, सुदेश कुमार, राम भज, पृथ्वी चन्द, जेपी शर्मा, प्रकाश चन्द, प्रताप सिंह, सुरेश कुमार, गोरख राम, रमेश चन्द, अजीत कुमार, तोता राम जंजुआ, देव राज वर्मा, सुभाष कानूनगो, धर्म सिंह, जगन्नाथ, ख्याली राम सहित अन्य पेंशनर शामिल रहे ।


