चमियाना शहिद गेट का होगा जीर्णोद्धार कै रणजीत सिंह

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चमियाना गाँव के प्रवेश गेट जो कि शहीदों की शहादत के नाम पर है उसका अब नवीनकरण होगा। विधायक ने कहा कि इस गांव से 81 लोगो ने दूसरे विश्वयुद्ध में हिस्सा लिया था 13 लोग शहीद हुए थे और उनकी शहादत क़ो नकारा नहीं जा सकता । 13 के 13 शहीदों के नाम पर इस प्रवेश द्वार का होगा ।

 

विधायक ने 13 शहीदों की शहादत को नमन कर उनके परिवार जनों का ऐसे वीर जवानों क़ो जन्म देने के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि ज़ब प्रवेश द्वार बन कर तैयार होगा तब शहीद परिवारों क़ो सम्मानित किए जाएगा।

विधायक ने किया पटलान्दर स्कूल का दौरा।

विधायक ने विद्यालय में जाकर अध्यापक प्रधानाचार्य महोदय क़ो आदेश दिए कि किसी भी बच्चे का खाली पीरियड नहीं रहना चाहिए अगर हो सके तो एक्स्ट्रा क्लास भी लगाए। यह समय परीक्षाओं का समय है और विद्यालय का रिजल्ट ठीक आए वह अध्यापकों का कर्तव्य।

00:32