विक्रेता के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ शीघ्र कारवाही हो, संजय पटियाल

हमीरपुर/जमली :-  जमली राशन डिपो विक्रेता करण सिंह के साथ हुई मारपीट पर हिमाचल प्रदेश सहकारी सभाएँ कर्मचारी संघ जिला इकाई ने रोष व्यक्त किया है। जिला अध्यक्ष संजय पटियाल व समस्त कार्यकारिणी ने is घटना की कड़े शव्दोँ में निंदा की है और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की जाये।

 

 

उन्होंने कहा कि हमारे विक्रेता दिन रात जनता कि सेवा में कार्यरत रहते है यदि इस तरह उनके साथ व्यवहार किया जायेगा तो वो कैसे कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की राशन की हर योजना को हमारे विक्रेता जनता तक पहुँचाते है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होना आवश्यक है।

 

और ऐसे तत्वों के खिलाफ जो लड़ाई झगड़ा और मारपीट तक कर देते है उनके खिलाफ कार्यवाही अति आवश्यक है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि एसपी हमीरपुर इस पर शीघ्र कार्यवाही करेंगे।

11:58