
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भाजपा मंडल शहरी प्रवक्ता त्रिलोक डडवाल ने कांग्रेस के नेता विवेक कटोच के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने विधायक आशीष शर्मा पर टिप्पणी की है। त्रिलोक ने कहा कि विवेक कटोच बाकी सब प्रश्न छोड़ें और ये बताएं कि देहरा चुनावों में महिला मंडलों के खातों में कैश फॉर वोट के लिए पैसे डाले हैं या नहीं?

क्योंकि सरकार ने तो इस प्रश्न का उत्तर देने में असमर्थता दिखा दी है। त्रिलोक ने कहा कि कटोच को यह पूछने की जरूरत नहीं है कि विधायक ने निर्दलीय विधायक का पद क्यों छोड़ा, इसका जवाब जनता उपचुनावों में विधायक आशीष शर्मा को दोबारा विधानसभा में पहुंचाकर दे चुकी है।

कटोच ये बताएं कि ढाई सालों में प्रदेश सरकार ने हमीरपुर के कितने युवाओं को नौकरी दी। नादौन से जिस व्यक्ति को विधानसभा में नौकरी दी वह कौन है? अपने करीबियों और दोस्तों को यह सरकार पूरा सुख दे रही है और प्रदेश की भोली भाली जनता से सरकार को।कोई लेना देना नहीं है।

विधायक सदर आशीष शर्मा ने अगर विधानसभा में कैश फॉर वोट का मुद्दा अगर उठाया है तो सरकार उसपर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। उन्होंने विवेक कटोच को नसीहत दी है कि अगर उन्हें इतनी ही फिक्र है तो सरकार से कैश फॉर वोट पर उत्तर दिलवाए।

डडवाल ने कहा कि युवा और जनता के चहेते विधायक आशीष शर्मा हमेशा से अपने लोगों के साथ दिन रात खड़े रहते हैं। वह जनता के आशीर्वाद से राजनीति में आए हैं और उन्हें कांग्रेस के किसी नेता को कोई प्रमाण देने की जरूरत नहीं है।

जनता के प्रति उनकी जवाबदेही है जिसे वह पूरा कर रहे हैं और दिन रात जनता की सेवा में लगे हैं। उन्होंने विधायक आशीष शर्मा को कैश फॉर वोट जैसे संगीन मुद्दे को विधानसभा में बिना डर के उठाने पर साधुवाद दिया है।
