हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व विधायक और उपचुनाव में सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा है कि पावर डिपार्टमेंट में करोड़ों के लेनदेन के आरोपों से सरकार कटघरे में है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस बारे स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि पावर डिपार्टमेंट में जिस तरीके से अधिकारी आपस में आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे साफ लगता है कि दाल में कुछ काला जरूर है।
पत्र बम में मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी उठी थी उंगली, फिर मामला क्यों दबा
और सरकार मामले को दबाने में जुटी हुई है। राजेंद्र राणा ने कहा कि पहले भी 25 करोड रुपए के लेनदेन के आरोप एक पावर प्रोजेक्ट को लेकर लग चुके हैं और अब भी करोड़ों के लेनदेन के आप आए दिन लग रहे हैं। जिस व्यक्ति ने इस बारे शिकायत की थी, सरकार ने आरोपियों के खिलाफ जांच करने के बजाय उल्टा शिकायतकर्ता के खिलाफ ही जांच शुरू कर दी जिससे कई तरह के संदेह उत्पन्न हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस पत्र बम के जरिए पावर प्रोजेक्ट में जो करोड़ों के लेनदेन के आरोप लगे थे, उसमें मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी सवाल उठाए गए थे लेकिन मामला दबा दिया गया।
मित्रों ने करोड़ों की संपत्ति कहां से बना ली
राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री से यह भी सवाल किया कि उनके ऐसे कौन से मित्र हैं जिनके पास पहले मारुति कार में पेट्रोल डलवाने तक के पैसे नहीं थे और अब उन्होंने 14 महीने में करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है। उन्होंने कहा कि इन मित्रों के पास इन 14 महीनों में कौन सा अलादीन का चिराग हाथ लग गया है, जिससे वह अकूत संपत्ति बनाने में कामयाब होते जा रहे हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री को इसका खुलासा करने का नैतिक साहस भी दिखाना चाहिए कि उनके मित्रों के पास करोड़ों रुपया कहां से आ रहा है।