


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भाजपा के चुनावी रथ पर सवार होकर बड़सर से चुनावी रण मे उतर चुके इंद्रदत्त लखनपाल का चुनावी प्रचार दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है! लखनपाल अपने चुनावी प्रचार के दौरान जहां मुख्यमंत्री सुखू पर तेज प्रहार कर रहे है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया पर भी सख्त तेवर अख्तियार किए हुए है!

इंद्रदत्त लखनपाल ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों मे नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सुखू ने अगर जनता से जुड्डे मुद्दों पर गंभीरता दिखाई होती और जनता की अबाज को बुलंद करने बाले विधायकों को जलील नहीं किया होता तो आज उन्हें अपनी कुर्सी के लिए हर मंच से झूठ नहीं बोलना पड़ता! उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने केवल अपने मित्रों एडजेस्ट करने के लिए अपने ही जिला के विधायकों को अपमानित किया!



यह विधायकों की जलालत का नतीजा है कि मुख्यमंत्री को हमीरपुर की जनता के बीच अपनी पहचान बतानी पड़ रही है! उन्होंने कहा कि प्रदेश की जिस प्रबुद्ध जनता ने आत्म विश्वास से कांग्रेस को सता सौंपी थी! कुर्सी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने तानाशाह बनकर केवल मित्रों के विकास को अहमियत देते हुए जनता के विश्वास को ही नहीं तोड़ा बल्कि प्रदेश की जनता पर उप चुनावों का अतिरिक्त बोझ भी डाला है!



उन्होंने कहा कि उप चुनावों मे अपनी हार निश्चित कर चुके मुख्यमंत्री के झूठ के पुलेन्दे जग जाहिर हो चुके है! जनता समझ चुकी है कि जो मुख्यमंत्री अपने पद की गरिमा का मजाक बनाते हुए मंच से 55 लाख रूपये के झूठे ब्यान सियासी फायदा लेने के लिए दे सकता है ।
वह अपने मित्रों के फायदे के लिए विधायकों जलील भी कर सकता है! उन्होंने कहा जनता केवल पढ़ी लिखी ही नहीं बल्कि समझदार भी है सच और झूठ मे फर्क जानती है! 1 जून को बड़सर की जनता सच्चाई का साथ देते हुए भाजपा कओ वोट करेगी और झूठ की सियासत पर बैठे तानाशाह को सता से बाहर करेगी!




