


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आयुष्मान योजना का लाभ वरिष्ठ नागरिकों को भी मिलेगा और तीर्थ स्थल दर्शनों की यात्रा के लिए कार्यक्रम बनाए जाएंगे यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। शुक्रवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है। वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आज यहां उन लोगों से मिलने आए हैं जिनके साथ राजनीति का सफर उन्होंने शुरू किया था।

आयुष्मान योजना का लाभ वरिष्ठ नागरिकों को और तीर्थ स्थल यात्रा के लिए कार्यक्रम मोदी की गारंटी



जिन्होंने लगातार उनका मार्गदर्शन किया जो लगातार परिश्रम करते रहे वह आज उन लोगों को आभार प्रकट करने के लिए हमीरपुर आए हैं। उन्होंने कहा कि वह दौर भी हमने देखा था जब केवल चार लोग मिलकर बैठकर ही जनसभा कर लेते थे और आज का यह समय भी है



जब पार्टी 18 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व में सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुका है। इस लंबे सफर में जो साथी रहे उनके तप और परिश्रम का परिणाम है कि आज पार्टी 18 राज्यों सहित देश में सुशासन के माध्यम से सेवा कर रही है। और विकास के रास्ते पर देश को आगे बढ़ाते हुए माँ भारती को फिर से विश्व गुरु बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है।
वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मलेन में बोले पूर्व सीएम आपकी उम्र भले बढ़ी पर शक्ति में कोई कमी नहीं


वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब की उम्र भले ही बढ़ चुकी है लेकिन आपकी शक्ति में कोई कमी नहीं आई है। आप चाहे गिनती में कम भी होते थे तब भी आप सबसे चर्चा करके मुलाकात करके आगे बढ़ने की प्रेरणा और ऊर्जा मिलती थी। हमीरपुर जिला में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने वाले आप ही सब हैं। हमीरपुर जिला में 1967 में चाहे जन संघ के समय 3 विधायक कैप्टन कांशीराम कैप्टन ध्यान चंद और चौधरी अमर सिंह चुन कर आए। 1977 में 4 विधायक, 1990 में 5 और 1998 में 5 विधायक भाजपा के चुन कर आए तब शिमला में सरकार बनाई। इस सब में हमेशा हमीरपुर केंद्र बिंदु रहा तो हमीरपुर को केंद्र बिंदु बनाने वाले आप सब है। आप सबने मिलकर काम किया सहयोग किया तो संभव हुआ।
प्रोफेसर धूमल ने कहा एक समय वह था जब हम शक्तिशाली विपक्ष के तौर पर सदन में भूमिका निभाते थे। और एक समय आज है जब हमें पता है कि हमारी सरकार फिर से बनने जा रही है। एक समय वह था जब हम नारा लगाते थे कि जहाँ बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है और आज हमने धारा 370 हटने के बाद एक अभिन्न अंग के रूप में कश्मीर को देश से जुड़ता हुआ देखा है। एक समय ऐसा था जब हमारे जवानों पर पत्थर बरसाए जाते थे और आज कश्मीर के घर-घर पर तिरंगा लहराया जाता है। यह सब केवल और केवल इसलिए संभव हुआ कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शक्तिशाली व्यक्तित्व है नेतृत्व हैं। हम कभी इजराइल और अमेरिका जैसे देशों को देखते थे कि कैसे वो अपने दुश्मनों को दुश्मन देशों में घुसकर मारते हैं, तब सोचते थे कि काश हमारा देश भी इतना ही ताकतवर हो तो हमने 2016 में अपनी आंखों से देखा कैसे हमारे देश ने सर्जिकल स्ट्राइकर दुश्मनों को घर में घुसकर मारा। आज अमेरिका जैसा शक्तिशाली राष्ट्र कोई काम करने से पहले नरेंद्र मोदी जी को पूछता है तू वही रुक राष्ट्रपति ये कहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके मित्र हैं। आज हमारे पास वो नेतृत्व मौजूद है जिसका लोहा दुनिया मानती है। हमें इस नेतृत्व को और मजबूत करना है।


