Search
Close this search box.

NEET परीक्षा मे हुए धांधली के विरोध मे पुस्तकलय के बाहर किया मूक प्रदर्शन

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-   अखिल भारतीय विधार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा neet ug परीक्षाओं मे हुए धांदलि पर विश्वविद्यालय कि library के बाहर किया मूक प्रदर्शन।

NEET UG परीक्षा मे हुई गड़बड़ी मे CBI जाँच हो: अविनाश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने कहा है कि नीट-यूजी 2024 के आयोजन व परिणाम से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की अक्षमता तथा भ्रष्टाचार सामने आया है। एनटीए और नीट-यूजी परीक्षा की प्रकिया तथा परिणाम की शीघ्र सीबीआई जांच होनी चाहिए

विश्वविद्यालय इकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन नीट-यूजी के परिणाम घोषित कर एनटीए क्या छिपाना चाहती थी?
साथ ही उन्होंने कहा की मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। नीट यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बडियां सामने आईं थीं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई शिमला के इकाई मंत्री अविनाश ने कहा कि पूरे प्रदेश व पूरे देश में इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है साथ ही विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार से इस neet धान्दली पर सीबीआई जांच की मांग करती है।