मिस यूनिवर्स अनुष्का दता ने हिमाचल का बढावा मान, नई दिल्ली में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिमाचल पेंजेट की विजेता बनी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुकी अनुष्का दता ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह बात ग्लामनैंड ग्रुप के राज्य इंचार्ज बेविन अत्री ने होटल हमीर में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

 

बेबिन अत्री ने कहा कि रोहडू निवासी अनुष्का दत्ता को 18 अगस्त 2024 को दिल्ली में आयोजित हुए मिस यूनिवर्स हिमाचल पेजेंट की विजेता का ताज पहनाया गया है और इस कार्यक्रम में राज्य भर से 20 प्रतिभाशाली युवतियों ने भाग लिया था। वहीं अनुष्का दता ने भी हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व महसूस करते हुए खुशी जाहिर की है।

अनुष्का दत्ता ने कहा हिमाचल प्रदेश का राष्ट्रीय पेजेंट में प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है और यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है और मैं राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयारी कर रही हूं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बहुत टेलेंट है लेकिन प्लेटफार्म नही मिलने की वजह से लडकियां आगे नही बढ पा रही है। अनुष्का ने बताया कि नई दिल्ली में आडिशन में हिस्सा लेकर बहुत बढिया लगा है और सही संस्थान के माध्यम से माडलिंग के लिए आगे बढने के लिए काम करके ही मंजिल को पाया जा सकता है।

बेविन अत्री ने कहा कि हिमाचल में मिस यूनिवर्स के लिए आडिशन करवाए गए थे और नई दिल्ली में आडिशन होने के बाद हिमाचल पेंजेट की विजेता अनुष्का दता बनी है। उन्होंने बताया कि हर राज्य में इस तरह के आडिशन करवाए गए थे और दिल्ली में आडिशन के बाद अनुष्का दता को विजेता चुना गया है।