



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में बीÛ एडÛ व डीÛ एलÛ एडÛ के नए स्त्र 2025-2027 का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना, कुलगीत गायन तथा धार्मिक भजन गाकर छात्रों का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज राजेश्वरी शिक्षा सोसाईटी के सेक्रटरी कुलबीर सिंह रहे। उन्होने बच्चों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दीं तथा काॅलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान ने काॅलेज प्रबन्धन कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह, सेक्रटरी कुलबीर सिंह, सम्पूर्ण स्टाॅफ तथा छात्रों का स्वागत व धन्यवाद किया।



इस उपलक्ष्य पर काॅलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान, बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ, बीÛ एÛ की छात्रों सहित संपूर्ण स्टाॅफ उपस्थित रहा।



Post Views: 227

















Total Users : 115109
Total views : 173735