



शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश की राजनीति में सनातन संस्कृति और सामाजिक सद्भाव को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी (आरडीपी) के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष जगदीप ठाकुर ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और विभिन्न दलित संगठनों को कड़ी नसीहत दी है।
ठाकुर ने इन संगठनों पर समाज का भाईचारा तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि ब्राह्मणों से आजादी और सनातन धर्म से आजादी की मांग करने वाले तत्वों पर किसी ने कभी कनपटी पर बंदूक नहीं तानी है कि वो ब्राह्मणों को माने,उन्हें पूरी आजादी है।


उन्होंने रोहडू में 12 वर्षीय एक बच्चे की दर्दनाक आत्महत्या के मामले में दलित संगठनों को दूर रहने की चेतावनी भी दी है।



ठाकुर ने एक बयान जारी कर कहा, “ये गद्दार फ्रंट और माकपा जैसे संगठन समाज के भाईचारे को बिगाड़ने का घिनौना प्रयास कर रहे हैं। रोहडू कांड एक पारिवारिक और व्यक्तिगत त्रासदी है, जिसमें जातिगत रंग देकर राजनीति करने वाले तत्व समाज को और विभाजित कर रहे हैं।
हम सनातन धर्म के रक्षक हैं और किसी भी प्रकार की साजिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने जोर देकर कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव सहयोग और एकता का उदाहरण पेश किया है, लेकिन कुछ ताकतें जानबूझकर नफरत फैला रही हैं।

रोहडू में हुई इस घटना ने पूरे हिमाचल को झकझोर दिया है। 12 वर्षीय बच्चे की आत्महत्या के पीछे पारिवारिक दबाव और स्कूल संबंधी तनाव बताए जा रहे हैं, लेकिन कुछ दलित संगठनों ने इसे जातिगत उत्पीड़न का मामला बताकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।
जगदीप ठाकुर ने इन संगठनों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस संवेदनशील मामले में बिना जांच के राजनीतिक बयानबाजी बंद होनी चाहिए, वरना समाज में अराजकता फैल सकती है।
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने इस मुद्दे पर एक राज्यव्यापी जागरूकता अभियान शुरू करने का ऐलान किया है, जिसमें सनातन मूल्यों और सामाजिक एकता पर जोर दिया जाएगा। पार्टी नेताओं का कहना है कि माकपा जैसे वामपंथी संगठन हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं।
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है, जहां कई लोग ठाकुर के समर्थन में उतर आए हैं, जबकि कुछ ने इसे उकसावे वाली राजनीति करार दिया है। आगे की अपडेट्स के लिए बने रहें। क्या यह विवाद हिमाचल की राजनीति को नया मोड़ देगा? आने वाले दिनों में इसका असर साफ दिखेगा।
















Total Users : 115117
Total views : 173745